2016 के टॉप सैंडल्स, पाएं क्लासिक और ट्रेंडी लुक
चंकी ब्लॉक हील न केवल ट्रेंड में है बल्कि बेहद आरामदायक भी है।

X
haribhoomi.comCreated On: 4 Sep 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. लड़कियां शॉपिंग की बेहद शौकीन होती है। उन्हे तरह-तरह के कपड़े, सैंडल्स, नेल पेंट, और फेस मेकअप की अलग-अलग वैराइटी रखना पसंद होता है। स्कूल गोइंग गर्ल हो या कॉलेज गोइंग गर्ल हर किसी को थोड़ा ट्रेंडी दिखना पसंद है। कहा जाता है कि कपड़े पहनने के अंदाज से ही आपके रहन-सहन का अंदाजा लगाया जा सकता है । अगर आपको भी दिखना है जरा हटकर तो आप भी हर सीजन में कुछ नया जरूर ट्राई करें। हम ऐसे ही कुछ लेटेस्ट सैंडल्स का कलेक्शन बता रहे जो आपको स्प्रिंग यानि बसंत के मौसम में एक बेहद ही अट्रेरेक्टिव लुक देगा।
1. ब्लॉक हील्स
.jpg)
चंकी ब्लॉक हील न केवल ट्रेंड में है बल्कि इतना आरामदायक है कि इसे पहनने के बाद आप पैदल भी चल लें तो पैरों में दर्द नहीं होगा।
2. बोल्ड प्लेटफार्म हील
.jpg)
बोल्ड प्लेटफार्म हील को बेहद पसंद किया जा रहा है। हील्स में रिबन और मेटल के जरिए शानदार लुक दिया गया है।
3. फन प्लैट्स
.jpg)
अधिकतर लोग डेली यूज के लिए फ्लैटों का ही चयन करते हैं। खुद को अट्रेक्टिव लुक देने के लिए पॉम्स और रिबन से सजी हुई प्लैट को चुनें।
4. लोफर स्लाइड्स
इस लोफर स्लाइड को पारंपरिक जूतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
5. (Mules)कंफरटेबल चप्पल शेप के सैंडल्स
यह गर्मियों के लिए परफेक्ट है। आप इसे रात या दिन किसी भी वक्त आराम इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. शॉवर शूज
साभार- instyle
आगे की स्लाइड में पढ़िए, अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story