दिल्ली में 12 राशि 12 रेस्टोरेंट, चुने अपनी राशि का रेस्त्रां
आप चाहे तो अपनी राशि चिन्ह के रेस्टोरेंट में जा सकते हैं।

आप वीकेंड में रेस्टॉरेंट जरूर जाते होंगे। आपने अच्छे एम्बिएंस और अट्रेक्टिव काफी होटल देखें होंगे, लेकिन जिन रेस्टोरेंट के बारे में बता रहें, आपने शायद ही सुना होगा।
ये दिल्ली के 12 रेस्टोरेंट 12 राशि चिन्ह पर आधारित है। इस खबर के अनुसार, आप चाहे तो अपनी राशि चिन्ह के रेस्टोरेंट में जा सकते हैं।
1. मेष (Aries)
होटल- कॉकटेल एंड ड्रीम्स
पता- एससीओ 23, गैलेक्सी होटल के पीछे, सेक्टर-15, गुरुग्राम
रुपए- 2500 रु. दो लोगों के लिए
2. वृषभ (Taurus)
होटल- एटीएम बिस्टरो
पता- 21, मेन मार्केट, सुंदर नगर
रुपए- 1000 दो लोगों के लिए
3. मिथुन (Gemini)
होटल- प्रैंकस्टर
पता- 8-10, सेक्टर-29, गुरुग्राम
1500 दो लोगों के लिए
4. कर्क (Cancer)
होटल- फाइन डे
पता- एमपीडी टावर, गोल्फ कोर्स रोड, डीएलएफ 5 गुरुग्राम
रुपए- 800 दो लोगों के लिए
5. सिंह (Leo)
होटल- मसाला लाइब्रेरी
पता- 21ए, जनपथ
रुपए- 5000 रु. दो लोगों के लिए
6. कन्या (Virgo)
होटल- पैरलर
पता- 12, खान मार्केट
रुपए- 2000 रु. दो लोगों के लिए
7. तुला (Libra)
होटल- फियो कंट्री किचन
पता- द गर्डन ऑफ सेंस, साकेत
रुपए- 3300 रु. दो लोगों के लिए
8. वृश्चिक (Scorpio)
होटल- हॉटमेस
पता- मिथल सर्कल, कनॉट प्लेस
रुपए- 1900 रु. दो लोगों के लिए
9. धनु (Sagittarius)
होटल- द पियानो मेन जेज क्लब
पता- बी-6, सफदरजंग एन्क्लेव मार्केट
रुपए- 1800 दो लोगों के लिए
10. मकर (Capricorn)
होटल- एरिया 69
पता- सेक्टर- 52, सेक्टर रोड, वजीराबाद, गुरुग्राम
रुपए- 1500 दो लोगों के लिए
11. कुंभ (Aquarius)
होटल- सर्कस
पता- तीसरा फ्लॉर, साउथ एक्सटेशन 2
रुपए- 1300 रु. दो लोगों के लिए
12. मीन (Pisces)
होटल- सनादीज
पता- 22/48, कर्मशियल सेंटर,चाणक्यपुरी
रुपए- 2200 रु. दो लोगों के लिए
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App