पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक अहलूवालिया की कार का आईएसआई एजेंट ने बाइक से किया पीछा
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक गौरव आहलूवालिया की कार का आईएसआई एजेंट ने बाइक से पीछा किया।

X
Anuj SindhuCreated On: 4 Jun 2020 4:51 PM GMT
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक गौरव आहलूवालिया की कार का आईएसआई एजेंट ने बाइक से पीछा किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीडियो सामने आया है। जिसमें गौरव आहलूवालिया को आईएसआई द्वारा परेशान किया गया है। पाकिस्तान भारतीय उच्चायोग से कई अधिकारियों को वापस भारत भेजने की तैयारी कर रहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया है। गौरव आहलूवालिया के घर के बाहर भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट कार और बाइक से नजर आए हैं पाकिस्तान की इस हरकत से भारत नाराज लग रहा है। आईएसआई के एजेंट ने घर जाते वक्त अहलूवालिया की कार का पीछा किया था।
Next Story