Knowledge News: भारतीय करेंसी के नोटों पर पीछे की तरफ बनी है कौनसी स्मारक, जानिये यहां
Indian Currency Facts: भारतीय करेंसी के 10 से लेकर 2000 तक के लगभग सभी नोट अभी तक आपने देख ही लिए होंगे, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इनके पीछे कौन सी स्मारक बनी हुई है।

Indian Currency Facts: RBI द्वारा जारी किए की जाने वाले भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीरों को आपने हमेशा प्रकाशित होते हुए देखा होगा। बिना इसके उन नोटों की कोई कीमत नहीं है। परन्तु इसके अलावा आपने देखा होगा कि बापू की फोटो के साथ ही नोट के पीछे की तरफ हर नोट पर एक अलग स्मारक बनी हुई होती है। ये अलग-अलग स्मारक आपको 10,20,50,100,200,500,2000 के नोटों पर देखने को मिलेगी। परन्तु क्या आप जानते हैं कि किस नोट पर कौन-सा स्मारक छापा हुआ है और उसका क्या महत्व और खासियत है। अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं।
10 रुपये के नोट पर
भारतीय करेंसी के 10 रुपये के नोट पर कोणार्क का सूर्य मंदिर बना हुआ है। यह ओडिशा के पुरी जिले में 13वीं सदी में बनाया गया सूर्य मंदिर पूर्वी गंगवंश के राजा नरसिंह देव प्रथम की देन बताया जाता है। साल 1984 में UNESCO ने इसे विश्व धरोहर के रूप में मान्यता दी थी।
20 रुपये के नोट पर
20 रुपये के नोट पर आपको एलोरा की गुफाएं दिखाई देंगी। ये गुफाएं औरंगाबाद जिले में स्थित एलोरा में बासॉल्ट चट्टानों से काटकर बनाई गई हैं। जिनमें 100 से भी ज़्यादा गुफाएं हैं, लेकिन 34 में ही जनता को जाने की इजाज़त है। इन्हें भी UNESCO ने विश्व धरोहर की मान्यता दे रखी है।
ये भी पढ़ें: आखिर हर नोट पर 'मैं धारक को… रुपये अदा करने का वचन देता हूं' ये क्यों लिखा होता है, जानिए कारण
50 रुपये के नोट पर
50 रुपये के नोट पर हम्पी का पत्थर-निर्मित रथ बना हुआ दिखाई देता है। कर्नाटक के हम्पी स्थित विठ्ठल मंदिर में पत्थर से बना विशाल रथ वास्तव में गरुड़ को समर्पित मंदिर है। जिसे साल 1986 में UNESCO ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी।
100 रुपये के नोट पर
100 रुपये के नोट पर आपको रानी की वाव देखने को मिलेगा। 11वीं सदी में इस रानी की वाव को भी विश्व धरोहर की मान्यता मिली हुई है। गुजरात के पाटन गांव में सरस्वती नदी के किनारे पर बनी यह बावड़ी सोलंकी साम्राज्य के समय तैयार की गई थी। इस बाव में काफी सारी कलाकृतियां बनी हुई है, जो भगवान विष्णु से जुड़ी हुई हैं।
200 रुपये के नोट पर
भारतीय करेंसी के 200 रुपये के नोट पर सांची का स्तूप दिखाई देता है। बता दें कि यह मध्य प्रदेश स्थित बौद्ध धर्म की ऐतिहासिक धरोहर है। जिसको सम्राट अशोक ने बनवाया था। इसे साल 1989 में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था।
500 का नोट
500 के नोट पर बने स्मारक को तो हर कोई जानता होगा। यह ऐतिहासिक लाल किला है, जिसे मुगलकाल में बनवाया गया था। आज के समय में लाल किले को हजारों की तादाद में देखने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं।
2000 का नोट
भारतीय करेंसी के सबसे बड़े 2000 के नोट पर आपको मंगलयान देखने को मिलेगा। मंगलयान नाम से मशहूर Mars Orbitor Mission को देश की अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में सबसे बड़ी छलांग माना कहा जाता है। ISRO ने साल 2014 में मंगलयान भेजा था, जो बिल्कुल सफलता तरीके से मंगल ग्रह पर पहुंचा था।

Rajshree Verma
मैं राजश्री बीते एक साल से हरिभूमि डिजिटल में सब-एडिटर के तौर पर करियर, वायरल और नॉलेज बीट पर कार्य कर रही हूं। कंटेंट राइटिंग में मुझे 5 सालों का अनुभव है। पत्रकारिता मेरा पैशन है और मुझे लिखना-पढ़ना बेहद पसंद है।