बॉस इज ऑलवेज़ राइट
यहीं प्रॉब्लम है तुम्हारी, तुम अपने काम पर ध्यान नहीं देते।

X
haribhoomi.comCreated On: 17 Feb 2014 12:00 AM GMT
बॉस: अगर मेरे हवाई जहाज़ में 50 ईंटे हो और मैंएक नीचे फ़ेंक दूं तो कितने बचेंगे?
इंप्लॉय: 49
बॉस: तीन वाक्य में बताओ कि हाथी को फ्रीज़ में कैसे रखा जाये ?
इंप्लॉय:
(1) फ्रीज़ खोलिए,
(2) हाथी को उसमे रखिये और
(3) फ्रीज़ बंद करदीजिये!
बॉस: अब 4 वाक्य में बताओ कि हिरन को फ्रीज़ में कैसे रखा जाये?
इंप्लॉय:
(1) फ्रीज़ खोलिए
(2) हाथी को बाहर निकालिए
(3) हिरन को अन्दर रखिये
(4)फ्रीज़ ...बंद कर दीजिये!
बॉस: आज जंगल में शेर का जन्मदिन मनाया जा रहा है, वहां एक को छोड़ कर सब जानवर मौजूद है, बताओ कौन गैरमौजूद है?
इंप्लॉय: हिरन, क्योंकि वो फ्रीज़ में बंद है!
बॉस: बताओ, एक बूढी औरत मगरमच्छो से भरी तालाब को कैसे पार कर सकती है ?
इंप्लॉय: बड़े आसानी से, क्योंकि सारे मगरमच्छ शेर के जन्मदिन के पार्टी में गए हैं!
बॉस: अच्छा आखिरी सवाल, वो बूढी औरत मर कैसे गयी?
इंप्लॉय: हम्म्म... लगता है सर कि वो तालाब में फिसल गयी अथवा गिर गयी होगी।
.
.
.
बॉस: अबे गधे, उसके सिर पर ईंट लगी थी जो मैंने प्लेन से फेंकी थी, यही प्रॉब्लम है कि तुम अपने काम में जरा भी ध्यान नहीं लगाते हो और तुम्हारा दिमाग कही और रहता है
तुम्हे आपने काम पर ध्यान देना चाहिए, समझे?
.
.
.
.
मोरल..
जब बॉस ने सोच ही लिया तो आपकी बजाकर ही छोङेगा , चाहे आप कितने ही चतुर क्योँ न होँ।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story