''काश मेरी किस्मत भी मेरी भैंसों जैसी होती, मेरी भैंस महारानी विक्टोरिया से भी ज्यादा फेमस हैं''
haribhoomi.comCreated On: 5 Feb 2014 12:00 AM GMT

फेसबुक से...
कल आजम खान की भैसों की तहकीकात पुलिस ने कुछ प्रचलित कहावतों के आधार की। सबसे पहले गई भैंस पानी में।। रामपुर के ताल-तलैयों में खोजने की कोशिश की लेकिन दीवान जी ने यह कहते हुए मना कर दिया साहब पानी बहुत ढंडा है दूसरे जांधिया में दो ठू छेद भी हो गया है, बेइज्जती न कराइए। फिर आधार बना। काला अक्षर भैंस बराबर। सर्व शिक्षा अभियान के तहत बांटी गई पुस्तकों में अक्षर मिलाए गए, लेकिन भैंस के बराबर कोई अक्षर न मिलने की स्थिति में यह मान लिया गया कि यह मुहावरा मायावती के जमाने में आजम खान का साहब का मजा लेने के लिए बनाया गया होगा। इसी बीच सीओ साहब ने कहा कि साहब एक मुहावरा हमारी तरफ प्रचलित है कि भैंस के आगे बीन बजाओं भैंस खड़ी पगुराए।
जारी है...
Next Story