झारखंड: महिला आयोग ने माना- योजना बनाकर किया गया था खुंटी गैंगरेप
खूंटी में एनजीओ वर्कर्स से गैंगरेप के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग का कहना है कि इस अपराध को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।

झारखंड के खूंटी में एनजीओ वर्कर्स से गैंगरेप के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग का कहना है कि इस अपराध को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।
महिला आयोग ने गुरुवार को कहा कि झारखंड के खूंटी जिले में बंदूक की नोक पर पांच एनजीओ कर्मियों के कथित गैंगरेप की योजना बनाई गई थी।
आयोग ने उस स्कूल के प्रबंधक की भूमिका पर भी सवाल उठाया जहां से महिलाओं का अपहरण किया गया था। महिला आयोग ने तीन सदस्यीय टीम जिले में भेजी थी।
आयोग ने फादर अल्फोन्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं और स्कूल प्रबंधक की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। दोनों ने ही 'नुक्कड़ नाटक' टीम के सदस्यों के अपहरण के बारे में अधिकारियों को सूचित नहीं किया।
आयोग के अनुसार,उन्होंने गैंगरेप पीड़ितों से भी इस बारे में किसी से भी बताने को मना किया। माना जा सकता है कि उन्होंने कानूनी प्रक्रिया के खिलाफ निश्चित रूप से काम किया है और संभावित रूप से अपराध करने में अभियुक्त के साथ सहमति व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि पांच लड़कियां 19 जून को पलायन और मानव तस्करी पर जागरूकता पैदा करने के लिए जिले के कोचांग गांव गई थीं। वहां आर सी मिशन स्कूल से कथित तौर पर उनका अपहरण कर लिया गया था और बाद में बंदूक की नोक पर गैंगरेप किया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App