मनोहरपुर में शादी के महज 24 घंटे बाद ही पत्नी का दिखा गुस्सा, जबरन शादी पर की पति की जमकर पिटाई
रांची के मनोहरपुर थाना के एक गांव में युवती की जबरन शादी करने पर अपने पति की जमकर पिटाई कर दी, जिससे युवक के सिर पर काफी गंभीर चोट आई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रांची के मनोहरपुर थाने के एक गाँव में एक महिला से जबरन शादी करने पर युवक को भारी कीमत चुकानी पड़ी। जहां एक युवती ने शादी के 24 घंटे बाद ही अपने पति की जमकर पिटाई कर दी, जिसके कारण युवक को सिर में गंभीर चोट लगी है। वहीं युवक के परिवार वाले को थाने ले गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उनके घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पत्नी का आरोप है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी सतीश शर्मा से जबरन उसकी शादी करवाई गई है। सतीश ने कुछ लोगों के साथ उसके घर आया और धमकी देकर शादी कर ली। जब उसके पति युवती को अपने घर ले जाने के लिए स्टेशन पहुंचा तो वहां मौजूद पत्नी ने अचानक पति की जमकर पिटाई करने शुरू कर दी। वहीं पति के साथ आए लोग यह देखकर मौकें से फरार हो गए। साथ ही युवती का कहना है कि वह किसी और से प्यार करती है।
जबकि सतीश यानि उसके पति का कहना है कि वह पेशे से पडिंत का काम करता है। साथ ही उसके साथ युवती के ही गांव के कुछ युवक भी उनके साथ काम करता है, जो उसने ही यह रिश्ता पक्का करवाया था। यह शादी भी उनके परिवार के मौजूदगी में की गई।