Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बाइक सवार ने बिजली खंभे में मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत

झारखंड के गोड्डा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक बाइक सवार की बिजली के खंभे से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

बाइक सवार ने बिजली खंभे में मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत
X

झारखंड के गोड्डा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक बाइक सवार की सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड की है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तीनों मृतकों की पहचान स्टीफन हेंब्रम, कृष्णा मुर्मू, बाबूलाल किस्कु के रूप में हुई। ये सभी सुंदरपहाड़ी प्रखंड के रहने वाले है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक की बाइक अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हो गया। बाइक चलाने के दौरान तीनों हेलमेट भी नहीं पहने हुए थे। अगर हेलमेट पहना होता तो इस हादसे से घायल जरूर होता, लेकिन किसी की मौत नहीं होती।

सुंदरपहाड़ी से धमनी बाजार की ओर जा रहे थे।धमनियां सुंदरपहाड़ी से बाजार की ओर जा रही थीं। इस दौरान उन्होंने सुंदर पहाड़ी चौक के पास सड़क किनारे लगे एक बिजली के पोल में टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर तीनों को सुंदर पहाड़ी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां सभी को मृत घोषित कर दिया।

और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story