पीएम मोदी आज झारखंड में करेंगे ''आयुष्मान भारत योजना'' को लॉन्च, देशभर के 50 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड की राजधानी रांची में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना से देश के कुल दस करोड़ 74 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Sep 2018 10:41 AM GMT
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड की राजधानी रांची में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना से देश के कुल दस करोड़ 74 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे।
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस योजना के तहत इन सभी परिवारों के सदस्यों को पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ होगा।
#AyushmanBharat योजना के तहत कल से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत आदरणीय प्रधानमंत्री जी झारखंड के राँची से कर रहे है। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए साल भर में 5 लाख रुपए तक का हेल्थ एश्योरेंस दिया जाएगा । pic.twitter.com/sQ3pmp6z0D
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) September 22, 2018
इस योजना का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री रांची के प्रभात तारा मैदान में आज दोपहर साढ़े बारह बजे पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ होने वाली इस योजना में झारखंड के कुल 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को बीमा सुरक्षा मिलेगी जिससे राज्य की आबादी के 85 प्रतिशत हिस्से को लाभ होगा। भाषा सं रंजन
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story