दुमका कोषागार केस: दो धाराओं में लालू यादव को 14 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना
चारा घोटाला से संबंधित दुमका कोषागार मामले में दो धाराओं के तहत कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को 7-7 साल यानी 14 साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने लालू पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

चारा घोटाला से संबंधित दुमका कोषागार मामले में दो धाराओं के तहत कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को 7-7 साल यानी 14 साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने लालू पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
Imprisonment of 7 years each has been given under IPC & Prevention of Corruption Act, both to run concurrently. Total fine will be Rs. 60 lakh. Sentence of previous case to also run concurrently: Prabhat Kumar, Lalu Yadav's lawyer on sentence in Dumka treasury case #FodderScam pic.twitter.com/r1d7r4PMwU
— ANI (@ANI) March 24, 2018
दुमका कोषागार में करोड़ों रुपए के गबन के मामले में शुक्रवार को दोषियों की सजा के बिंदु पर कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली थी। CBI के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई हुई थी।
आखिरी दिन 5 दोषियों का मामला कोर्ट में था। आखिर में कोर्ट ने बचाव पक्ष और सीबीआई की दलील सुनकर तय किया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 19 दोषियों को शनिवार को सजा सुनाई जाएगी। ये चारा घोटाला में चौथा मामला है, जब लालू को सजा सुनाई गई है।
यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2018: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के ये हैं 9 रत्न
3 मामलों में पहले ही हो चुकी है सजा
इन 19 अभियुक्तों को ठहराया गया दोषी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App