झारखंड में नाबालिग को गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया, पुलिस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
एएनआई के मुताबिक, झारखंड के चतरा में पहले नाबालिग से गैंगरेप किया और फिर उसे जिंदा जला दिया। जिसके बाद चतरा पुलिस ने पूछताछ के दौरान 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

देश में नाबालिगों से रेप और गैंगरेप को लेकर बेशक कानून बन गया हो। लेकिन ऐसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। झारखंड के चतरा में एक नाबालिग से गैंगरेप और जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Chatra: Minor girl allegedly gang raped & burnt alive. Relative says, 'Panchayat said that settle the matter by making accused do 100 sit ups & paying the victim's family Rs. 50,000.' District Collector Jitendra Singh says, '1 accused arrested, further probe underway.' #Jharkhand pic.twitter.com/i0bBGXOTiI
— ANI (@ANI) May 5, 2018
एएनआई के मुताबिक, झारखंड के चतरा में पहले नाबालिग से गैंगरेप किया और फिर उसे जिंदा जला दिया। वहीं पीड़िता के परिवार वालों ने कहा कि पंचायत ने इस मामले को दबाने के लिए 100 से ज्यादा बार मुलाकात की और वहीं परिवार को 50 हजार रुपये देने के लिए भी कहा।
ये भी पढ़ें - राजनाथ सिंह के दौरे से पहले असम में बवाल, पुलिस और उल्फा के बीच मुठभेड़, 2 उग्रवादी ढेर
#FLASH: 14 arrested over gang-rape and murder of a minor in #Jharkhand's Chatra. pic.twitter.com/YTaqccfIdP
— ANI (@ANI) May 5, 2018
वहीं दूसरी तरफ जिला कलेक्टर ने इस मामले के सामने आने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App