जो रियाज को नहीं मानेगा अपना आका, उसका हाल सबजार जैसा होगाः मूसा
मूसा खेमे ने चेतावनी दी है कि जिसने भी इस बात का विरोध किया उसका हश्र सबजार जैसा होगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Jun 2017 9:35 AM GMT
घाटी में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार बट की मौत आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में आपसी मतभेद चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जाकिर मूसा ने हिज्बुल मुजाहिदीन में बागियों को धमकी दी है।
आतंकी जाकिर मूसा ने विरोधियों के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जो भी उसका विरोध करेगा उसका हाल सबजार बट जैसा होगा।
गौरतलब है कि कई स्थानीय आतंकवादी रियाज नायकू को अपना लीडर माने से इनकार कर दिया है। जिस वजह से मूसा खेमे ने चेतावनी दी है कि जिसने भी इस बात का विरोध किया उसका हश्र सबजार जैसा होगा।
गौरतलब है कि घाटी में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार बट की मौत के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन में नेतृत्व को ले कर आपसी मतभेद चल रहे थे।
सबजार बट के साथ मुठभेड़ के दौरान भारतीय खुफिया एंजेसियों ने इस बात पर ध्यान दिया कि आतंकी संगठन मुजाहिदीन आपसी रंजिश का शिकार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story