मेरा बस चलता तो आज जिंदा होता बुरहान वानीः कांग्रेस नेता
पुलिस ने सभी सोशल मीडिया साइटों को आज रात 10 बजे से अगले आदेश का बंद रखने का आदेश दिया है।

हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को लेकर कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका बस चलता तो आज जिंदा रहता बुरहान।
सैफुद्दीन ने कहा है कि अगर वह जिंदा होता तो वह उससे बातचीत करते। कहा कि अगर मेरा बस चलता तो मैं बुरहान वानी को मरने ही नहीं देता।
Would have kept #BurhanWani alive: Congress leader Saifuddin Soz
— ANI Digital (@ani_digital) July 7, 2017
Read @ani_digital story -> https://t.co/Y9Tynw33OP pic.twitter.com/3g85rLDty0
उन्होंने आगे कहा कि मैं उसे समझाता कि पाकिस्तान, कश्मीर और भारत के बीच दोस्ती बनाई जा सकती है और वह इसमें सहायक साबित होता। लेकिन व अब मारा जा चुका है और हमें कश्मीरियों की पीड़ा समझना चाहिए।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने इससे पहले भी विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने एक कार्यक्रम में देश के दिग्गज वकील राम जेठमलानी के बयान के जवाब में कहा था कि कश्मीर में उत्पन तनाव की वजह पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत है।
गौरतलब है कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी को भारतीय सुरक्षाबलों ने 8 जुलाई 2016 को एनकाउंटर में मार गिराया था। वानी की मौत के बाद से घाटी में लगातार हिंसा जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App