कश्मीरी महिलाओं ने भारतीय जवानों को बांधी राखी
बहनों ने मिठाई से मुंह मीठा करवाया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Aug 2017 5:19 PM GMT
बहन-भाई के पवित्र रिश्ते का प्रतीक त्योहार राखी भारत पाक सीमा पर शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को छात्राओं और महिलाओं ने राखी बांधी और जवानों का मिठाई से मुंह भी मीठा करवाया।
Women celebrate #RakshaBandhan with BSF personnel in Jammu and Kashmir's RS Pura sector. pic.twitter.com/81BtIHhU77
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
कमांडेंट राजपाल ¨सिंह ने राखी के पवित्र त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार बीएसएफ की ओर से हर साल सीमा पर मनाया जाता है।
इस मौके पर टूंआईसी रजनीश कुमार, डिप्टी कमांडेंट एस मंडां, डिप्टी कमांडेंट मुकेश कुमार सहित बीएसएफ के महिला तथा पुरुष जवान उपस्थित थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story