जम्मू कश्मीर: धारा 370 पर उमर अब्दुला ने दिया ये बड़ा बयान
अनुच्छेद 35ए जम्मू-कश्मीर से बाहर के लोगों को राज्य में अचल सम्पत्ति लेने से रोकता है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आश्वासन के बाद संविधान के अनुच्छेद 35ए के खिलाफ उठ रही सभी आवाजें शांत हो जानी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने कहा कि सरकार ऐसा कोई काम नहीं करेगी जिससे राज्य के लोगों की भावनाएं आहत हों।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने अनुच्छेद 35ए को विधिक चुनौती देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है और न ही अदालत का दरवाजा खटखटाया है। यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर से बाहर के लोगों को राज्य में अचल सम्पत्ति लेने से रोकता है।
इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: राजनाथ के दौरे के बीच अनंतनाग में आतंकी हमला, 1 पुलिस जवान शहीद
सिंह ने कहा, इस बारे में किसी तरह की अटकल या आशंका की कोई वजह नहीं है। इसे बिना वजह मुद्दा बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है, हम अदालत में भी नहीं गए हैं।
मैं यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं केवल अनुच्छेद 35ए के बारे में ही बात नहीं कर रहा हूं, हमारी सरकार जो भी करती है, हम यहां के लोगों की भावनाओं के खिलाफ कुछ भी नहीं करेंगे। हम उसका सम्मान करते रहेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App