जम्मू-कश्मीर: तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम।

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान हर बार सीजफायर का उल्लंघन करता रहा है। जिससे भारतीय सीमा पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते हैंँ। इस बार फिर सेना ने आतंकियों को मुंह की खानी पड़ी।
#FLASH: Infiltration bid foiled in Jammu and Kashmir's Tangdhar, two terrorists killed. Weapons recovered. Search operation continues pic.twitter.com/xDoNLxjTD7
— ANI (@ANI) October 2, 2017
जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। मिली खबरों के मुताबिक आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। तंगधार और उरी में आज कुल 4 आतंकी मारे गए।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी कर तथा मोर्टार दाग सीमावर्ती दर्जनों गांवों और चौकियों को निशाना बनाया, जिसमें सोमवार को दो बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य नागरिक घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
वही दूसरी तरफल पुंछ के जिला विकास आयुक्त तारिक अहमद जरगर ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर दिगर, शाहपुर, कस्बा, केरनी और मंधार सेक्टरों में सुबह करीब साढ़े छह बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App