सेना ने हिजबुल के दो आतंकियों को किया गिरफ्तार
रविवार को ही कुछ अन्य आतंकियों ने एक पूर्व मंत्री के आवास की सुरक्षा के लिए बनी संतरी पोस्ट पर शोपियां में हमला किया था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताय कि हंदवाड़ा में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक मॉड्युल का भंडाफोड़ किया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस अभियान के तहत 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
Photo of the 2 terrorists arrested after joint team of Police & Army busted an active Hizb-ul-Mujahideen module, in Kashmir's Handwara (J&K) pic.twitter.com/h8b9xP9nXm
— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
आपको बता दें कि रविवार की रात को सराफ कदल इलाके में कुछ आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड दागे थे। इस हमले में 4 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।
घायलों में 3 पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान शामिल हैं। ये ऑपरेशन सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर चलाया था।
रविवार को ही कुछ अन्य आतंकियों ने एक पूर्व मंत्री के आवास की सुरक्षा के लिए बनी संतरी पोस्ट पर शोपियां में हमला किया था।
इस पर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों पर जवाबी गोलाबारी की शुरू की थी। हालांकि की कुछ देर की मुठभेड़ के बाद आतंकी फरार हो गए थे।
सेना ने सोमवार दो आतंकियों को जिन्दा पकड़ कर इस ऑपरेशन को खत्म कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App