J&K: एलओसी पर मुठभेड़, दो आतंकी ढेर- दो जवान भी शहीद
सेना के प्रवक्ता का कहना है कि सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को घुसपैठियों ने सेना पर अचानक हमला कर दिया जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए। उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर नौगाम सेक्टर में आज आतंकवादीयों ने घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सेना के जवानों ने आज उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया।
J&K: Two terrorists attempting infiltration in Nowgam killed. Two soldiers lost their lives in ongoing operation. pic.twitter.com/wjQcqPQOrV
— ANI (@ANI_news) May 20, 2017
जिसके बाद सेना और आतंकी के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में इस ऑपरेशन के दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए वहीं सेना ने मोर्चा सभालते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।
अधिकारियों का कहना है कि कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सेना के जवान तैनान थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी कर दी जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए, इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना के प्रवक्ता ने कहा, घुसपैठ के दौरान इस ऑपरेशन में दो जवानों ने नौगाम, कुपवाड़ा में सर्वोच्च बलिदान दिया है। दो अन्य आतंकवादी भी मुठभेड़ में मारे गए हैं, वहीं सेना के प्रवक्ता का कहना है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App