उड़ी जैसा हमला करने आए थे खतरनाक आतंकी, सेना ने किए ढेर
आतंकियों से मुठभेड़ में तीन नागरिकों के भी घायल होने की सूचना है।

सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में एक खतरनाक आतंकी हमला नाकाम किया है। बताया जाता है कि आतंकी यहां एक और उड़ी जैसा हमला करने आए थे।
जानकारी के मुताबिक कुछ पाकिस्तानी आतंकी उड़ी में एक खतरनाक आतंकी हमले को अंजाम देने आए थे। लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।
J&K: 3 terrorists killed; 2 AK 47, 1 AK UBGL, several grenades, petrol bombs, 2 IEDSs, mobiles& other items recovered in Uri encounter today pic.twitter.com/E4uXYbnZkt
— ANI (@ANI) September 24, 2017
मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने उड़ी में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एनकाउंटर में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। आतंकियों से मुठभेड़ में तीन नागरिकों के भी घायल होने की सूचना है।
इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: एसएसबी कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सेना और पुलिस को उड़ी के कलगई इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
जानकारी के मुताबिक आतंकी के छुपे होने की सुचना के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कियाथा। इस दौरान कुछ आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App