अनंतनागः लश्कर कमांडर बशीर लश्करी के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग, लगाए सेना से आजादी के नारे
रविवार को कश्मीर बंद होने के बावजूद लोगों की ये भीड़ चौकाने वाली थी।

कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा कमांडर बशीर लश्करी के जनाजे में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जनाजे में शामिल लोगों ने भारतीय सेना से आजादी के नारे लगाए। इतना ही नहीं लोगों ने बशीर के जनाजे में गोलियां चलाकर सलामी भी दी। आपको बता दें कि बशीर पर 10 लाख रुपए का इनामी रखा हुआ था।
इसे भी पढ़ेंः इमाम की पिटाई, मंदिर की दीवार पर फहराया ‘786’ लिखा झंडा
शनिवार सुबह हुई सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में सेना ने बशीर समेत दो अन्य आतंकियों को ढेर कर दिया था। आतंकी आम नागरिक के घर में छुपे हुए थे। सेना की गोलीबारी में एक महिला समेत दो नागरिकों की मौत हो गई। आम लोगों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादी संगठनों ने रविवार को कश्मीर बंद का आह्वान किया था। बावजूद इसके बशीर के जनाजे में हजारों की संख्या में शामिल हुए।
लश्कर कमांडर बशीर लश्करी पिछले महीने अचबल में पुलिस फोर्स पर हुए हमले में शामिल था। इस हमले में एसएचओ फिरोज अहमद डार समेत 6 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। आतंकियों ने शहीदों के शवों को भी क्षत-विक्षत कर दिया था और उनके चेहरे बिगाड़ दिए थे। इस घटना के 15 दिन बाद ही सुरक्षाबलों ने लश्करी को ढेर कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App