जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद
हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस बस पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है जबकि 8 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
J&K: Terrorists attack a bus of security personnel at Pantha Chowk. Five policemen injured. More details awaited. pic.twitter.com/IIvDcO0EIo
— ANI (@ANI) September 1, 2017
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाई जा रही है। वहीं यातायात भी रोक दी गई है।
#Visuals J&K: Terrorists attacked a bus of security personnel in Srinagar's Pantha Chowk. Five policemen injured. pic.twitter.com/gjVNHeyBqs
— ANI (@ANI) September 1, 2017
यह हमला पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर किया गया है। आतंकियों ने पुलिस दस्ते को घेर कर अंधाधुंध गोलीबारी की। पुलिस दस्ते पर हमले के बाद तुरंत सेना को घटनास्थल पर बुलाया गया है।
पुंछ में पाक ने तोड़ा सीजफायर
शुक्रवार शाम को पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर तोड़ा है। पाक की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ के असिस्टिेंट सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं। वहीं पाक कि इस हरकत पर भारतीय सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।
#UPDATE J&K's Pantha Chowk terrorist attack: One policeman succumbs to his injuries in hospital.
— ANI (@ANI) September 1, 2017
गौरतलब है कि बकरीद पर कश्मीर में किसी बड़े हमले की फिराक में बैठे आतंकी दस्ते को पकडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने अपना अभियान तेज कर दिया है। कश्मीर में सभी महत्वपूर्ण स्थानों, संवेदनशील इलाकों और अल्पसंख्यकों की बस्तियों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App