कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, 8 जवान शहीद 2 आतंकी ढेर
आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी।

कश्मीर के पुलवामा जिले की पुलिस लाइन पर आज सुबह आतंकवादियों ने हमला कर दिया, इस हमले में सेना के 8 जवान शहीद हो गया।
UPDATE: Eight security personnel killed in #PulwamaEncounter, 5 injured, says police.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2017
वहीं सेना ने मोर्चा सभालते हुए जवाबी कार्रवाई मे 2 आतंकी को मार गिराया, आतंकवादियों के साथ चली मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मियों घायल हो गए।
#UPDATE: Another CRPF jawan lost his life during encounter in Pulwama's District Police Lines; security personnel's death toll reaches 3.
— ANI (@ANI) August 26, 2017
#Visuals: Encounter underway at District Police Lines building in Pulwama; one Policeman has lost his life (visuals deferred) pic.twitter.com/EpqHau4q6E
— ANI (@ANI) August 26, 2017
कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमला में घायल हुए पुलिसकर्मियों अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने करीब 4:30 बजे डीपीएल पुलवामा में गोलीबारी की जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की है। स्थिति को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के 3 और राज्य पुलिस के 2 जवान घायल हो गए। जिला पुलिस लाइन में मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल कर जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। अभी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App