श्रीनगर: बीएसएफ कैंप हमला करने वाले तीनों आतकी ढेर, जैश ने ली जिम्मेदारी
श्रीनगर से सुबह की सभी फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं।

कड़ी सुरक्षा वाले श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास स्थित बीएसएफ के एक शिविर पर आतंकवादियों ने आज तड़के आत्मघाती हमला किया। इस हमले में सुरक्षा बल के एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गए और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
J&K Police, CRPF and BSF joint press conference after Srinagar attack https://t.co/nSaf6aFvv4
— ANI (@ANI) October 3, 2017
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में 3 आतंकवादी मारे गए। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि 182 बटालियन कैंप पर हुए हमले में सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गए। श्रीनगर एयरपोर्ट हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है।
#UPDATE on terrorist attack on BSF camp in Srinagar: Intermittent firing on. Senior officials are present at the spot.
— ANI (@ANI) October 3, 2017
बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि तीन कर्मी घायल हुए हैं। गोलीबारी जारी है।उन्होंने बताया कि हमला सुबह चार बजे हुआ। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी अभी जारी है।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी 182वीं बटालियन के शिविर के परिसर की एक इमारत में छिपे हुए थे।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी होने के कारण हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है।
आतंकवादी गोगोलैंड में बीएसएफ की 182वीं बटालियन के मुख्यालय में घुस गए थे। इस बटालियन पर श्रीनगर हवाईअड्डे के रनवे की सुरक्षा का जिम्मा है।
शिविर के निकट पुराना श्रीनगर वायु क्षेत्र है जिसका परिचालन भारतीय वायुसेना करती है। इलाके में बीएसएफ और सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र भी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App