J&K: डीएसपी अयूब की हत्या के बाद एसपी खलिक भट्ट को हटाया, 5 आरोपी गिरफ्तार
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें भीड़ में से कुछ लोग मूसा...मूसा...मूसा... के नारे लगा रहे थे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 24 Jun 2017 11:02 AM GMT
श्रीनगर के नोहट्टा में गुरुवार को भीड़ ने वहां के डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस दौरान सरकार इस मामले पर सख्ती दिखाते हुए नॉर्थ कश्मीर के एसपी सजाक खलिक भट्ट को हटा दिया है।
J&K: Sajad Khaliq Bhat,SP of North Srinagar transferred following Deputy SP #AyubPandit being lynched to death by a mob
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
माना जा रहा है कि एसपी सजाक खलिक भट्ट ने डीएसपी अयूब की पिटाई के दौरान का वीडियो बनाया था। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भीड़ में से कुछ लोग मूसा...मूसा...मूसा... के नारे लगा रहे थे। इस मामले में अबतक 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
J&K: 3 more arrested(total 5 arrested) in connection with lynching of DySP Mohammed #AyubPandith by mob. SIT formed for speedy investigation
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
गौरतलब है कि श्रीनगर के डाउन टाउन में नौहट्टा स्थित जामिया मस्जिद के पास ये वारदात 22 जून की रात को हुई। इस दौरान भीड़ ने डीएसपी को बुरी तरह मारा, उनके कपड़े फाड़ दिए और उनकी पिस्टल भी छीन ली।
इससे पहले डीएसपी अयूब ने अपने दो सुरक्षाकर्मियों को जाने के लिए कह दिया था क्योंकि उन्हें लगा था कि ये उन्हीं का इलाका है तो वह यहां के लोगों को आसानी से काबू में कर सकेंगे। लेकिन लोग बर्बरता दिखाते हुए अपने ही रक्षक के भक्षक बन बैठे।
इस मामले को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी शर्मनाक करार दिया है और सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story