कश्मीर में फिर लगे आजादी के नारे
कश्मीर में विभिन्न कला और शिल्प पर कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर ट्रेनिंग करा रहा था।

जम्मू कश्मीर सरकार ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की उपस्थिति वाले एक कार्यक्रम में एक महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ‘आजादी' के नारे लगाने की घटना की जांच का आदेश दिया है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सचिव-आयुक्त शैलेंद्र कुमार को उन हालात की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
Women storm out of @MehboobaMufti's event at SKICC & raise Azaadi slogans. @Office_AQPk @AJEnglish#LetKashmirSpeak pic.twitter.com/POaTwNtm5o
— Sir Official (@mzakariyya5) May 17, 2017
जिस वजह से कल एसकेआईसीसी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हंगामा हुआ और माहौल बिगड़ा।
स्वयंसहायता समूह की महिला सदस्यों के आजादी के नारे और हवा में कुर्सियां लहराने के हंगामेदार दृश्यों के कारण महबूबा को आयोजन स्थल से जल्द निकलना पड़ा।
प्रवक्ता ने बताया कि जांच अधिकारी 15 दिन के भीतर अपनी सिफारिशों सहित जांच रिपोर्ट सौंप देंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App