अलगाववादी नेता ने की मीडिया से हाथापाई, तोड़ा फोन, लगाए तमाचे
यसीन खान ने महिला रिपोर्टर के साथ हाथापाई की और उनका फोन तोड़ा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 May 2017 11:35 AM GMT
कश्मीर के अलगाववादी हुर्रियत नेता और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक ने मीडिया चैनल आजतक की टीम के साथ बदसलूकी की है। आजतक का कहना है कि यसीन खान चैनल के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' के कारण बौखलाए थे।
यसीन खान ने महिला रिपोर्टर के साथ हाथापाई की, उनका फोन तोड़ा और उनके साथ बदसलूकी भी की और कैमरापर्सन के साथ भी हाथापाई की
महिला रिपोर्टर का कहना है कि वो और उनकी टीम सुबह से ही अलगाववादी नेता से बात करने की कोशिश में लगे थे। पहले तो यासीन ने बात करने से इंकार कर दिया लेकिन जैसे-तैसे मानने के बाद जब उनसे इस बात के बारे में पूछा गया कि उनका नईम खान के खुलासे पर क्या कहना है उसपर उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी।
गौरतलब है कि नईम खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि अलगाववादी पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर घाटी में हिंसा फैलाते हैं और पाक से इसके पैसे लेते हैं।
इस बदसलूकी की पैंथर्स पार्टी ने निंदा की है और पैंथर्स पार्टी के लीडर भीम सिंह ने कहा है कि "यासीन मलिक का ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्हें इसकी सफाई देनी होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story