आतंकवादियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन, गांवों की घेराबंदी शुरू
कश्मीर में पांच अन्य इलाकों की भी घेराबंदी एवं खोज अभियान जारी है।

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ हालिया कार्रवाई के तहत सुरक्षा बलों ने आज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के 10 गांवों में कई जगह पर घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने दंगम, वंगम, जैनपोरा, मांतरीबुग और इससे सटे कई अन्य गांवों की घेराबंदी की।
Security forces begin cordon&search op in villages of Chakoora,Mantribug, Zaipora, Pratabpora, Takipora , Ranipora, Ratnipora, Dangam&Wangam
— ANI (@ANI) August 19, 2017
उन्होंने कहा कि तलाश अब भी जारी है लेकिन इन गांवों में आतंकवादियों के मौजूद होने का कोई सुराग नहीं लगा है।
अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के बाहर दक्षिण कश्मीर में पांच अन्य इलाकों की भी घेराबंदी एवं खोज अभियान जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App