संदीप शर्मा का कबूलनामा: आतंकियों को मुहैया कराता था हथियार
लश्कर के आतंकी संदीप की मदद से एटीएम लूटते थे और वे गांव में अनैतिक कामों को अंजाम देते थे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पकडे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संदीप शर्मा ने कबूल कर लिया है कि सेना पर हमला करने में उसने आतंकियों की मदद की थी।
जानकारी के मुताबिक संदीप शर्मा ने हमला करने के लिए लश्कर आतंकियों के हथियार मुहैया कराए थे।
Sharma accepted his involvement in attack on Army convoy in Qazigund, weapon loot in Anantnag & attack on Police party in Achabal: UP ATS
— ANI UP (@ANINewsUP) July 12, 2017
आपको बता दें कि संदीप शर्मा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसकी पहले से भी अपराधिक पृष्ठ भूमि रही है।
पुलिस ने जब आतंकी बशीर लश्करी को मारा था। उस वक्त संदीप शर्मा भी उसी घर में था।
लश्कर के आतंकी संदीप की मदद से एटीएम लूटते थे और वे गांव में अनैतिक कामों को अंजाम देते थे।
हालांकि पुलिस ने बताया कि वो संदीप शर्मा के अन्य घटनाओं में भी शामिल होने के बारे में जांच और सबूत जुटा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App