भारतीय जवानों ने BAT समेत आतंकियों को खदेड़ा, एक गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नामकाम कर दिया।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नामकाम कर दिया। खबर है कि सेना के जवानों ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) को सीमा पर खदेड़ दिया है।
#FLASH: BAT action attempted by 7-8 armed intruders today at 1300h in the area of J&K's Keran Sector in Kupwara thwarted by security forces pic.twitter.com/88Re71X3GH
— ANI (@ANI) September 26, 2017
पाकिस्तान की तरफ से बीएटी और आंतकियों ने सेना की तरफ फायरिंग की थी, उसी दौरान 7 से 8 सदस्यों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया।
No casualties in BAT action (Pak's Border Action Team) attempt by 7-8 armed intruders in Keran, Kupwara. Fire assaults by Indian troops on
— ANI (@ANI) September 26, 2017
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने बयान दिया था।
रावत ने कहा था कि आतंकवादी आते रहेंगे, क्योंकि सीमा पार उनके कैंप चल रहे हैं। हम भी उन्हें रिसीव करते रहेंगे और जमीन के ढाई फीट नीचे पहुंचाते रहेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App