कश्मीर में इस्लाम फैलाने के लिए आतंकी मूसा ने बनाया नया जिहादी समूह
मूसा ने आतंकी संगठन अल-कायदा के प्रति अपना झुकाव स्पष्ट किया था।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 July 2017 11:52 AM GMT
कश्मीर में हिंसा लगातार जारी है इसी बीच वहां इस्लामिक राज लाने के लिए आतंकी जाकिर मूसा ने नई योजना बनाई है। मूसा ने कश्मीर में जिहादी ग्रुप को आरंभ करने की तैयारियां कर ली है। मूसा ने आतंकी संगठन अल-कायदा के प्रति अपना झुकाव स्पष्ट किया था।
सूत्रों के मुताबिक मूसा के नए संगठन का नाम अंसर घाजवट-उल-हिंद है। इस जानकारी 'फाउंडेशन ऑफ न्यू मूवमेंट ऑफ जिहाद इन कश्मीर' नाम से अल-कायदा से जुड़े सूचना नेटवर्क अंसर घज़ावातुल- हिंद की तरफ से जारी एक संदेश में इसकी घोषणा की गई थी। संदेश में बताया गया कि बुरहान की शहादत के बाद कश्मीर में जिहाद एक अगले स्तर पर पहुंच गया है और अल्लाह की मेहरबानी और मुस्लिम मुल्कों की मदद से मांगी जा रही है ताकी हमारा घर कश्मीर स्वतंत्र हो सके।
संदेश में ये भी कहा गया कि कश्मीर को आजाद कराने के लिए जिहाद का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है, जिसमें बुरहान ने मुजाहिद जाकिर मूसा के नेतृत्व में शहीद हुआ था। हिजबुल के नए कमांडर सैयद सलाहुद्दीन ने कहा कि ये भारत की चाल है, भारत चाहता है कि मुजाहिदीन के बीच फूट पड़ जाए।
इसे भी पढ़ें: अब नहीं होगा दहेज कानून का दुरुपयोग: SC
लश्कर के मुताबिक भारत का षडयंत्र अब सामने आ रहा है। लश्कर ने कहा कि अल-कायदा और आईएस जैसे संगठनों को चेहरा बनाकर हमारे स्वतंत्रता संग्राम को आतंकवाद का नाम दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि नए आतंकी संगठन के साथ ही इसकी आधिकारिक मीडिया अल-हुर्र की भी घोषणा की गई। अल-हुर्र का अर्थ है जो पूरी तरह स्वतंत्र हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story