कश्मीर को सीरिया बनाना चाहते हैं फारूक: महबूबा
फारुख ने कश्मीर मसले पर अमेरिका और चीन ''मध्यस्थता'' की बात की थी।

जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने शनिवर को नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पर उनके 'तीसरे पक्ष' बयान को लेकर पलटवार किया है।
महबूबा ने कहा कि अगर अमेरिका ने हस्तक्षेप किया तो कश्मीर की हालत सीरिया और अफगानिस्तान जैसी हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा था।
इसे भी पढ़ें: नेहरू-गांधी और अब्दुल्ला परिवार हैं कश्मीर समस्या का कारण: BJP
कि भारत सरकार को कश्मीर मसले के हल के लिए तीसरे पक्ष से मध्यस्थता करानी चाहिए। अब्दुल्ला ने इसके लिए अमेरिका और चीन के नाम का सुझाव दिया था।
महबूबा ने कहा, 'चीन, अमेरिका अपने काम पर ध्यान दें। हमें पता है कि जिन देशों में उन्होंने हस्तक्षेप किया है, उनकी क्या दशा है।' मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से ही कश्मीर समस्या का समाधान हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: भारतीय सेना के पास चीन से लड़ने के लिए नहीं है गोला-बारूद
उन्होंने कहा, 'सीरिया, अफगानिस्तान और इराक में आज क्या स्थिति है? क्या फारूक साहब यह सबकुछ हमलोगों के साथ भी होते देखना चाहते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App