J&K: 2 साल में 5वीं बार सेना को चकमा देने में कामयाब रहा लश्कर कमांडर अबू दुजाना
गांववालों ने सेना पर पथराव ना किया होता तो अबू दुजाना सेना के कब्जे में होता।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा के हाकरीपुरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच पूरी रात चली मुठभेड़ में सभी आतंकी भागने में कामयाब रहे। सेना को जानकारी मिली थी कि यहां पर लश्कर कमांडर अबू दुजाना अपने दो साथियों के साथ छिपा हुआ है। सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो घबराकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ेंः भारतीय सैनिकों का सिर काटने वाला आतंकी ढेर
सेना ने भी आतंकियों की इस फायरिंग का माकूल जवाब दिया। लेकिन रात का अंधेरा और गांववालों की पथराव की वजह से अबू दुजाना और उसके दो अन्य साथ एक बार फिर चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।
गौरतलब है कि पिछले 2 सालों में यह पांचवां मौका है जब अबू दुजाना सुरक्षाबलों के हाथ आते-आते रह गया। सेना के हाथों मुठभेड़ में लश्कर कमांडर अबू कासिम के मारे जाने के बाद अब अबू दुजाना इस आतंकी संगठन का टॉप कमांडर है। कश्मीर में लश्कर के सभी ऑपरेशनों को अंजाम देने की बागडोर इस सेकेंड इन कमांड रहे दुजाना को मिली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App