खुलासा: श्रीनगर हवाईअड्डे पर हमले की तैयारी में थे जैश के आतंकी
विस्फोटक की आशंकाओं के चलते परिसर के भीतर तलाशी अभियान चल रहा हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 Oct 2017 4:31 AM GMT
श्रीनगर हवाईअड्डे के पास बीएसएफ के एक शिविर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के हमले की कोशिश को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया।
सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। बल का एक सहायक सब इंस्पेक्टर भी शहीद हो गया। राज्य के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने बताया कि बीएसएफ की जिस 182 बटालियन के कैम्प पर हमला हुआ, वह श्रीनगर एयरपोर्ट के रनवे की सिक्युरिटी का जिम्मा संभालती है।
शिविर में घुसे तीन आतंकवादी मार गिराए। उन्होंने कहा कि हम विस्फोटक लगाने की आशंकाओं के चलते परिसर के भीतर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के ये आतंकी श्रीनगर हवाईअड्डे पर हमला करने आए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story