आतंकी खालिद के एनकाउंटर के बाद बोले राजनाथ सिंह, रोज मर रहे हैं 5 से 6 आतंकी
खालिद जम्मू-कश्मीर के बारामूला बीएसएफ कैंप का मास्टरमाइंड था

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी के मारे जाने की खबर हैं।
#FLASH #Baramulla terrorist attack: JeM terrorist Khalid killed by security forces in Ladoora, J&K pic.twitter.com/dILaoeLUdv
— ANI (@ANI) October 9, 2017
बता दें कि सेना और आतंकियों की मुठभेड़ के दौरान खालिद आतंकी मारा गया है। ये बारामूला कैंप पर हमले का मास्टरमाइंड था। बता दें कि बीती 17 अगस्त को जैश के आतंकियों ने बारामूला के आर्मी कैंप पर हमला कर दिया था। इस हमले के दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे।
#Baramulla terrorist attack: #Visual of Jaish-e-Mohammed Operational Head Khalid killed by security forces in Ladoora, Jammu and Kashmir pic.twitter.com/GKwNp1WSRA
— ANI (@ANI) October 9, 2017
इससे पहले भी सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जैश और लश्कर के कई आतंकियों को मार गिराया है। अभी हाल ही में सेना ने अमरनाथ यात्रा के मास्टरमाइंड अबू इस्माल को मार गिराया था।
पिछले महीने 14 सितंबर को श्रीनगर के नौगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू इस्माइल को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
JeM chief operational commander Khalid hurled grenade at police party. He was killed after a brief encounter: SSP Sopore on Ladoora attack. pic.twitter.com/MIa3Gnnica
— ANI (@ANI) October 9, 2017
अबू इस्माइल जो कि अमरनाथ यात्रा के दौरान बस हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड था। उसे भी सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान मार गिराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App