VIDEO: 300 मुसलमानों ने मिलकर किया हिंदू पंडित का विधिवत अंतिम संस्कार
मुसलमान पड़ोसियों ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से पूरे क्षेत्र में उनकी मौत की खबर दी।

जम्मू कश्मीर में तनाव की ख़बरों के बीच एक सौहार्दपूर्ण खबर सामने आई है। घाटी के पुलवामा जिले में करीब 3000 लोगों ने एक स्थानीय कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार किया जिसमें से ज्यादातर लोग मुसलमान थे।
ये घटना है जम्मू कश्मीर के पुलवामा सेक्टर के त्रिचल गांव की। जहां करीब 300 के करीब मुस्लिम लोगों ने 50 साल के हिन्दू पंडित तेज किशन का हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार संपन्न किया।
इसे भी पढ़ें: 2019 विधानसभा चुनाव जीतने के लिए BJP ने चला 'नागा-दलित' दांव!
जानकारी के मुताबिक़ लंबे समय से बीमार चल रहे किशन की मौत की सूचना जब उनके पड़ोसियों को मिली तो उन्होंने मस्जिद के लाउडस्पीकर से पूरे क्षेत्र में इस बात का ऐलान कर दिया।
मृतक के भाई जानकी नाथ पंडित ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'यही असली कश्मीर है। यही हमारी सभ्यता और भाईचारा है। हम भेदभाव और बांटने वाली राजनीति में भरोसा नहीं करते।'
इसे भी पढ़ें: ISIS द्वारा सेक्स-स्लेव बनाई महिला बताया, 'मुझे 7 बार खरीदा-बेचा गया'
मृतक के पड़ोसी मोहम्मद यूसुफ ने बताया, 'किशन के अंतिम संस्कार की ज्यादातर रस्में मुस्लिमों ने पूरी की। यहां आए 99 फीसदी लोग मुस्लिम थे। चिता पर लेटाने और आग लगाने से लेकर लकड़ी काटने तक का काम मुस्लिमों ने किया है। खुद मैने भी चिता के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने की रस्म की।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App