अमरनाथ हमले का मास्टरमाइंड आतंकी मुठभेड़ में ढेर, इंटरनेट पर रोक
कश्मीर के आईजी ने कहा कि नौगाम मुठभेड़ सफलता के पीछे पूरी टीम का योगदान रहा।

श्रीनगर के नौगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू इस्माइल को सुरक्षाबलों ने नौगाम में मार गिराया। इस साल के शुरू में हुए अमरनाथ यात्रा के दौरान बस हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इस मुठभेड़ के दौरान श्रीनगर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गाया है।
Militant leadership has to be eliminated because they also misguide our children and lure them into this: Muneer Khan, IGP Kashmir pic.twitter.com/4v0OlLswUU
— ANI (@ANI) September 14, 2017
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस्माइल और कासिम को मार गिराने पर बधाई दी है। सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर ने कहा कि अबु इस्माइल का मारा जाना सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है।
#WATCH: JK Police hold a press conference https://t.co/zI7P1JvNZa
— ANI (@ANI) September 14, 2017
इस साल अब तक 148 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने अलग-अलग ऑपरेशन में ढेर किया है। इसके साथ ही आठ बड़े आतंकियों को सीआरपीएफ और दूसरी एजेंसियों ने मार गिराया। डीजी भटनागर ने बताया कि अबु इस्माइल ने पंथाचौक में भी सीआरपीएफ के ऊपर हमला किया था।
— ANI (@ANI) September 14, 2017
LeT commander Abu Ismail & another terrorist killed by security forces in Nowgam. Ismail was involved in Amarnath attack (visuals deferred) pic.twitter.com/ZcINJWHHdG
— ANI (@ANI) September 14, 2017
J&K: Lashkar commander Abu Ismail gunned down by Security forces in Nowgam. Ismail was involved in Amarnath attack earlier this year pic.twitter.com/AAFY2Q8Xba
— ANI (@ANI) September 14, 2017
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बता दें कि कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पुलिस समेत 32 लोग घायल हो गए। आतंकी हमले में मरने वाले यात्रियों में 6 महिलाएं भी शामिल थी हैं।
जहां एर तरफ लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी लेने से इंकार किया था। इस समय अमरनाथ हमले के मास्टरमाइंड लश्कर आतंकी इस्माइल की तस्वीर सामने आई थी। इस्माइल ने तीन अन्य आतंकियों के साथ मिलकर हमले को अंजाम दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App