जम्मू-कश्मीर: माछिल सेक्टर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 आतंकी ढेर
इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, 50 आरआर और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई माछिल सेक्टर में की है।
J&K: Infiltration bid foiled by security forces in Machil sector. 5 terrorists killed, weapons recovered. pic.twitter.com/H7QWIT6KaS
— ANI (@ANI_news) August 7, 2017
आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि माछिल सेक्टर में बड़ी संख्या में आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं।
इसे भी पढ़े:- फारूक अब्दुल्ला ने BJP-RSS पर साधा निशाना, कहा- J&K में आर्टिकल 35A खत्म किया तो बड़ा विद्रोह होगा
इस पर जवानों ने तुरंत इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल सेना का ऑपरेशन जारी है। वहीं इससे पहले सुरक्षाबलों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पांपोर इलाके के संबूरा गांव में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।
मारा गया आतंकी अबू इस्माइल समूह का था। आतंकी का नाम उमेर है। जो कि पाकिस्तानी का रहने वाला था। सेना ने मारे गए आतंकी के पास से एक एके 47 राइफल बरामद की थी।
सूत्रों के मुताबिक एक आतंकी अयूब ललहारी और एक अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए। इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, 50 आरआर और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App