GST पर बहस, मंत्री ने दी धमकी, कहा- ''तुम्हें यहीं मार सकता हूं''
भारत के हर राज्य में GST लागू हो गया है केवल जम्मू कश्मीर को छोड़कर।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वस्तु एवं सेवा कर (GST) पर चल रही बहस के दौरान राज्य के मंत्री इमरान अन्सारी विपक्षी पार्टी नैशनल कॉन्फ्रेन्स के विधायक देवेंद्र राणा पर इतने ज्यादा आक्रोशित हो गए कि उन्होंने को देवेंद्र राणा को जान से मारने (भीड़ के द्वारा) तक की धमकी दे डाली।
दरअसल जम्मू-कश्मीर विधानसभा में GST पर चल रही बहस के दौरान दोनों नेताओं के बीच की काफी तीखी बहस हुई। गौरतलब है कि 1 जुलाई के बाद से भारत के हर राज्य में GST लागू हो गया है केवल जम्मू कश्मीर को छोड़कर।
जम्मू कश्मीर में GST लागू होने के मसले पर ही विधानसभा में बहस चल रही थी उसी समय विपक्ष के विधायक देवेंद्र राणा ने GST का विरोध करते हुए सदन के सदस्यों से कहा कि यदि यहां GST लागू हो जाता है तो इससे जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य होने का दर्जा 'खोखला' बनकर रह जाएगा।
इसे भी पढ़ें: GST पर सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सवाल जवाब के लिए 6 जुलाई से चलेगी GST क्लास
उन्होंने सदन में सदस्यों से कहा, राजनीतिक विचारों से ऊपर उठना चाहिए और इस बात पर सहमत होना चाहिए कि राज्य और उसके लोगों के लिए क्या सही है।'
जम्मू कश्मीर के सूचना प्रोद्योगिकी, तकनीकी शिक्षा और युवा सेवाओं व खेल मंत्री इमरान अन्सारी ने राणा की इस बात का विरोध करते हुए उन पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें: लागू हुआ GST, ये हैं नई दरें, ऐसे समझें इसकी ABCD
इमरान अन्सारी ने कहा कि राणा GST का विरोध कर रहे हैं, जबकि वह पहले ही अपने कारोबारों को नई कर प्रणाली के तहत ला चुके हैं।
इसी दौरान अन्सारी ने राणा और उनके परिवार के व्यापार से सम्ब्बंधित कुछ प्रविजनल GST रजिस्ट्रेशन नंबर्स का जिक्र भी किया। जिस पर राणा ने सफाई पेश करते हुए कहा, 'मैंने टैक्स की चोरी नहीं की है।'
राणा की इस बात पर अंसारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने राणा को धमकी दी, 'मैं तुम्हें यहीं मार सकता हूं। मैं तुम्हारे सब गैरकानूनी कारोबार जानता हूं। तुमसे बड़ा चोर और कोई नहीं है। तुमने मोबिल ऑइल बेचने से काम शुरू किया था। इतनी दौलत तुम्हारे पास कहां से आई?'
जिस पर राणा ने शांत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर के हित की सुरक्षा के लिए मेरे जैसे कई लोगों को कुर्बान किया जा सकता है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App