J&K: सड़क से पलटकर खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
जम्मू और कश्मीर के डोडा में एक ही परिवार के 5 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

जम्मू और कश्मीर के डोडा में एक दर्दनाक हदसा हुआ। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में ये लोग सफर कर रहे थे वे खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें- गुजरात गौरव यात्रा: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला- ये हैं 10 तीखे तीर
#Visuals from Doda: 5 members of a family died in a road accident in Doda district after their car skidded off the road & fell into a gorge. pic.twitter.com/jKisn66YiI
— ANI (@ANI) October 16, 2017
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायल यात्रियों को जिला अस्पताल डोडा भेजा जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
लेकिन तीन और गंभीर घायलों ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। बता दें कि ये डोडा जिले के कशोर-बाबोर इलाके के पास हुई। वहीं पुलिस का कहना है कि यह कार डोडा जिले के जातेली इलाके के रास्ते से गुजर रही थी।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी बनेंगे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष, रामचंद्रन ने साफ किया रास्ता
जब वह कशोर-बाबोर इलाके के निकट तेज मोड़ के दौरान सड़क से उतर गई और खाई में जा गिरी। डिप्टी एसपी डीआईएसपी डोडा नजीर अहमद गनी ने कहा कि डोडा अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी 5 परिवारों को मृत घोषित कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App