LOC पर घुसपैठ कर रहे आतंकियों के समूह को सेना ने घेरा
इलाका जंगल से घिरा हुआ है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आतंकी इन जंगलों में छुपे होंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 May 2017 3:11 PM GMT
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के एक समूह ने घुसपैठ की है जिसके बाद इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है।
J&K: A group of terrorists intercepted near LoC in Handwara sector of Kupwara district. More details awaited. pic.twitter.com/SLrDs42TSh
— ANI (@ANI_news) May 20, 2017
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में एलओसी पर आतंकियों के एक समूह ने घुसपैठ की। घुसपैठ की खबर मिलते ही सेना के 6 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
इलाका जंगल से घिरा हुआ है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आतंकी इन जंगलों में छुपे होंगे। हालांकि आतंकियों की संख्या कितनी है इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक 5-6 आतंकी घुसपैठ में शामिल हैँ।
गौरतलब है कि घाटी में अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए पीओके में बड़ी संख्या में आतंकी लांचिंग पैड पर तैयार बैठे हैं। शुक्रवार को रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने एलओसी का दौरा कर अधिकारियों को घुसपैठ रोकने के निर्देश दिए थे।
उल्लेखनीय है कि एलओसी के समीप बेहक के पास सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है इसमें 4-5 आतंकी घेरे में है। मौके की गंभीरता को देखते हुए सेना द्वारा मुठभेड़ के दौरान स्पेशल फोर्स के कमांडो भी भेजे गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story