J&K: भारत ने मार गिराए पाक सेना के 2 बैट हमलावर
बैट दरअसल पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स से लिए गए सैनिकों का एक ग्रुप है।

जम्मू और कश्मीर के उरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना ने पाकितान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले को नाकाम कर दिया है।
J&K: Attack by Pakistan's Border Action Team on Indian Army patrol along the LoC in Uri sector foiled. 2 BAT attackers killed. Ops on pic.twitter.com/fAlyuG3Q52
— ANI (@ANI_news) May 26, 2017
बता दें कि पाकिस्तान की बैट टीम ने जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सेना की गश्ती टुकड़ी पर हमला किया था। पकिस्तान की तरफ से हुए इस हमले की जवाबी कारवाई में भारत ने पाक के 2 बैट हमलावरों को मार गिराया।
बैट हमलावरों को मारने के बाद भी भारतीय सेना का ये ऑपरेशन जारी है। पाकिस्तान ने मृत बैट हमलावरों के शव अब भी भारत के पास ही हैं।
बैट दरसल पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स से लिए गए सैनिकों का एक ग्रुप है। 'बैट' को स्पेशल सर्विस ग्रुप यानी एसएसजी ने ट्रेनिंग दी है। बैट टीम पूरी योजना के साथ इन हमलों को अंजाम देती है। शरुआत में ये टीम गुप्त तरीके से हमलों को अंजाम दिया करती थी पर मीडिया की वजह से ये सुर्ख़ियों में आई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App