गुजरात की बेटी का पत्थरबाजों को कड़ा जवाब, लाल चौक पर लहराया तिरंगा
तंजिम ने कहा कि मै फौजियों को बांधूंगी और कहूंगी कि वो देश की रक्षा कर रहे है भगवान उनकी रक्षा करें।

गुजरात की बेटी तंजिम मेराणी का श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने का सपना पूरा हो गया।
तंजिम ने रक्षाबंधन के दिन श्रीनगर जाकर लाल चौक पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया तो उसकी तीन साल पुराना सपना पूरा हो गया।
14-year-old #TanjimMerani vows to unfurl the tricolor at Lal Chowk on Rakshabandhan, https://t.co/GByi26Ofsj via @imanotherindian
— Another Indian (@imanotherindian) August 4, 2017
पिछले साल 15 पर भी तंजिम ने लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश की थी लेकिन घाटी में सुरक्षा हालातों को देखते हुए उन्हें इजाजत नहीं मिली थी।
तंजिम को लाल चौक पर तिरंगा फहराने में इस बार जयहिंद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दिया।
रक्षाबंधन के दिन तंजिम ने पहले नवीन को राखी बांधी और इसके बाद दोनों ने मिलकर लाल चौक पर तिरंगा लहराया।
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पीएम की मांग बढ़ी, लोग मांग रहे हैं मोदी पंतग
तंजिम को इस मिशन के लिए अहमदाबाद के करीब नौ सौ विद्यार्थियों ने विदा किया था। उन्होंने अपने सफर की शुरुआत 3 अगस्त को की थी।
लाल चौक पर तिरंगा फहराने के बाद तंजिम ने कहा कि लाल चौक पर तिरंगा लहराना मेरे लिए गर्व की बात है।
तंजिम ने आगे कहा कि मै स्कूल के बच्चों द्वारा दी गई राखी फौजियों को बांधूंगी और उनसे कहूंगी कि वो देश की रक्षा कर रहे है भगवान उनकी रक्षा करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App