GST: श्रीनगर में शुरू GST काउंसिल की बैठक
जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली, उनके मंत्रालय के अन्य अधिकारी तथा 29 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 May 2017 11:26 AM GMT
आज जम्मू कश्मीर में जीएसटी काउंसिल की बेहद महत्त्वपूर्ण और आखिरी बैठक श्रीनगर में शुरू हो चुकी है। इस बैठक में वस्तुओं और सेवाओं पर कर की दरें तय की जाएंगी।
Srinagar(J&K):14th GST Council meeting started with a minute's silence to pay condolence on demise of Union Environment Min Anil Madhav Dave pic.twitter.com/a4Pud9qqtY
— ANI (@ANI_news) May 18, 2017
श्रीनगर में हो रही जीएसटी परिषद की इस दो दिनी बैठक में तय की गई कर की दरों के अनुसार ही 1 जुलाई के बाद से पूरे देश में हर जगह किसी भी वस्तु या सेवा के लिए एक समान कर वसूला जाएगा।
J&K: 14th #GST Council meet begins at Sher-i-Kashmir International Conference Centre, in Srinagar pic.twitter.com/BufBUCNclr
— ANI (@ANI_news) May 18, 2017
जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली, उनके मंत्रालय के अन्य अधिकारी तथा 29 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
जीएसटी काउंसिल की बैठक के लिए श्रीनगर को इसलिए चुना गया ताकि जम्मू कश्मीर की आवाम को उनकी अहमियत का अंदाजा हो सके और वो भी अपना मन भारत से जोड़ पाएं।
इस बैठक में जीएसटी काउंसिल अधिकतर सामानों और सेवाओं को 5,12,18 और 18 फीसदी की कर श्रेणियों में शामिल करेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story