जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 35ए खत्म किया तो होंगे गंभीर परिणाम: फारूक अब्दुल्ला
आर्टिकल 35A राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अबदुल्ला और राष्ट्रीय सम्मेलन के अध्यक्ष ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आर्टिकल 35ए को हटाया जाता है, तो बहुत बड़ा विद्रोह होगा। उन्होंने कहा बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन संगठनों के पास राज्य के स्वायत्त संरचना को खत्म करने का पूरा एंजेडा है।
Agenda of BJP & RSS is to erode the autonomous structure of the state (J&K), that is what their plan is: Former J&K CM Farooq Abdullah pic.twitter.com/XF9NLHqIOQ
— ANI (@ANI_news) August 7, 2017
विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद मीडिया से आवास पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर आर्टिकल 35ए को हटाया जाता है, तो वो अपना पद छोड़ देंगी। मैं उम्मीद करता हूं कि वे अपने बयान पर कायम रहेंगी।
आर्टिकल 35ए पर फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि आखिरकार महाराजा के समय में यह बाहरियों को यहां आने से रोकने के लिए बना ताकि यहां की संस्कृति को कमजोर होने से बचाया जाए। जिसके बाद उन्होंने कहा, 'आर्टिकल 35ए किसलिए है। यह आर्टिकल राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए है, चाहे वह जम्मू, कश्मीर या लद्दाख से हों।
What is this Article 35A for? Protecting the people of the state, whether from Jammu, Kashmir or Ladakh: Farooq Abdullah pic.twitter.com/W9LDSjaezR
— ANI (@ANI_news) August 7, 2017
नेशनल कांफ्रेंस, में कांग्रेस और अन्य लोगों ने भाग लिया, जिसे अब्दुल्ला ने कलम 35 ए के किसी भी तरह के निपटारे के फैसले पर चर्चा करने के लिए बुलाया, जो राज्य के स्थायी निवासियों और उनके विशेषाधिकारों को परिभाषित करने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा अधिकार देता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App