पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रखा है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ने सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। पुलवामा में सेना ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रखा है। इस ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।
J&K Tral #UPDATE: Three terrorists killed in an encounter with security forces.
— ANI (@ANI) August 9, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबल पुलवामा जिले के द्रबगाम में संभावित आतंकवादी गतिविधि की सूचना मिलने के बाद बीती देर रात घात लगाकर बैठे थे, तभी सुरक्षाबलों को देखकर आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी और वे घटनास्थल से फरार हो गए।
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। जबकि दो आतंकी जख्मी हालत में भाग निकले। मारा गया आतंकी उमर लश्कर के अबु इस्माइल ग्रुप का बताया जा रहा है। आतंकियों के पास से एके-47 भी बरामद हुई है।
#Visuals from J&K: Three terrorists of Zakir Musa's Ansar Ghazwat ul-Hind killed in an encounter with security forces in Pulwama's Tral. pic.twitter.com/GAb0ggjp1q
— ANI (@ANI) August 9, 2017
तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आज नियंत्रण रेखा पार से पाकिस्तान द्वारा की गयी गोलीबारी में एक भारतीय जवान की मौत हो गयी। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर कई जगहों से गोली बारी की खबर आ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए ये तीनों आतंकी अलकायदा के एरिया कमांडर जाकिर मूसा के कोर ग्रुप में शामिल थे। मारे गए आतंकियों में से दो की पहचान जाहिद और इसहाक के रूप में हुई है।
अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन अलकायदा ने पिछले दिनों कश्मीर में अपनी जड़े फैलाने के मकसद से गजवा-ए-हिंद नाम का संगठन बनाने और मूसा को इसका प्रमुख बनाने की घोषणा की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App