J&K: सेना ने मार गिराए 5 आतंकी, 1 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
सेना ने मौके से तीन एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद भी जब्त किया है।

घाटी के दक्षिणी इलाके के सेक्टर पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच रात भर चली मुठभेड़ में सेना ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी मार गिराए।इसमें सेना का 1 जवान भी घायल हो गया।
सेना ने मौके से तीन एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोलाबारूद भी जब्त किया है। अभी भी सेना का तलाशी अभियान जारी है।
3 LeT terrorists killed, operation ended early morning, 2 AK-47s & 1 pistol recovered: N Singh CO,182 BN,CRPF on Kakpora-Pulwama encounter pic.twitter.com/r5ubFgCcJg
— ANI (@ANI_news) June 22, 2017
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मारे गए तीनों आतंकियों ने हाल ही में लश्कर ज्वाइन किया था। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान कश्मीरी पत्थरबाजों ने भी सेना की कार्रवाई में खलल डालने की कोशिश की।
उल्लेखनीय है कि सेना को घाटी में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट्स मिले थे जिसके बाद ही सेना ने आतंकियों की तलाश में सर्च आपरेशन जारी किया।
जिसके बाद घाटी के पुलवामा जिले के काकापोरा स्थित न्यू कालोनी इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चली। मुठभेड़ के दौरान इसमें सेना का 1 जवान भी घायल हो गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App