''मार्च 2018 तक पूरी तरह से सील होगा भारत-पाक सीमा''
असम से लगी 200 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा को भी किया जाएगा सील।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक केके शर्मा ने भारत-पाक सीमा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2018 तक भारत-पाक की सीमा को सील कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्ता के द्वारा भेजे जाने वाले मौके परस्त आतंकियों को इसे भेदकर भारत में आना अब आसान नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम 2 आतंकी ढेर, शोपियां में सेना ने 3 आतंकियों को घेरा
indianexpress के मुताबिक 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश लंबी सीमारेखा को लेकर शर्मा ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी बाड़बंदी किया जाएगा लेकिन पूर्वी पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध बेहद ही मधुर है। इसलिए मेरी पहली प्राथमिकता है जम्मू सेक्टर में बाड़बंदी पूरी तरह से लगाना।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में आतंकियों को भारत में भेजने के लिए लांच पैड भी बनवा रखा है। हम उन पर नजर बनाए हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: सेना की हिट लिस्ट में टॉप पर था दुजाना, अब हैं इन 11 की बारी
गौरतलब है कि बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा का बयान गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से एकदम उलट आया है। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि असम से लगी 200 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा को 2018 के पहले 6 महीने तक पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App