VIDEO: जवानों को जिंदा जलाना चाहते थे आतंकी, उरी हमले जैसे रची थी साजिश
आतंकी सीआरपीएफ कैंप में आग लगाने के लिए अपने साथ पेट्रोल बम भी लेकर आए थे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Jun 2017 3:03 PM GMT
घाटी के बांदीपोरा सेक्टर के संबल क्षेत्र में सीआरपीएफ जवानों ने आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सीआरपीएएफ जवानों ने कैंप पर हमले की फिराक में 4 पाक आतंकियों का काम तमाम कर दिया।
आतंकियों का इरादा उड़ी की तरह ही संबल में सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाना था। इन आतंकियों का प्लान सीआरपीएफ कैंप में आग लगा कर जवानों को जिंदा जलाना था। लेकिन चेतन चीता की बटालियन ने आतंकियों के मंसूबे को नेस्तेनाबूत कर दिया।
Terrorists tried storming camp around 3:30 am to execute a fidayeen attack.Thwarted,4 terrorists gunned down:Yogesh Kumar,Sub Inspector CRPF pic.twitter.com/asat2HeUKR
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
इस आतंकी हमले के संदर्भ में सीआरपीएफ के डीजी राजीव राय ने कहा कि अगर यह हमला विफल नहीं होता तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवानों की सतर्कता की वजह से इस हमले को विफल किया जा पाना संभव हो सका। सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार आतंकियों ने इस हमले की प्लानिंग उड़ी हमले की तर्ज पर बनाई थी।
WATCH: CRPF jawans raise 'Bharat Mata ki Jai' slogans after thwarting suicide attack attempt by fidayeen terrorists on camp in Bandipora,J&K pic.twitter.com/r0ileu4MRR
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
अपनी इस साजिश को अमली जामा देने के लिए आतंकी सीआरपीएफ कैंप में आग लगाने के लिए अपने साथ पेट्रोल बम भी लेकर आए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story