अमरनाथ हमला: घायलों से मिली सीएम महबूबा मुफ्ती
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा के दौरान घायल हुए यात्रियों से अस्पताल में मुलाकात की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 July 2017 12:51 AM GMT
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने आज रात एक बस पर हमला कर दिया जिसमें छह महिलाओं समेत गुजरात के सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए।
Terror attack: Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti meets the injured #AmarnathYatra pilgrims in Anantnag hospital. pic.twitter.com/94cjM7CgXy
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
इस हमले के बाद राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा के दौरान घायल हुए यात्रियों से अस्पताल में मुलाकात की है। मुलाकात के बाद मीडिया से मुफ्ती ने कहा कि महबूबा ने कहा कि हमारी सुरक्षाबल जब तक इस हमले में शामिल लोगों पकड़कर सजा नहीं देंगे तबतक चैन से नहीं बैठेंगे।
वहीं एक घायल ने बताया कि अमित शाह और पीएम मोदी ने फोन करके घायलों से बात की है। पुलिस ने कहा कि रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर जीजे 09 जेड 9976 पंजीकरण संख्या वाली बस पर खानाबल के पास उस समय हमला हुआ जब वह जम्मू जा रही थी।
#WATCH: Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti speaks on #Anantnag terror attack targeting #AmarnathYatra pilgrims. pic.twitter.com/SKtcJaK56r
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
पुलिस और शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि बस चालक ने तीर्थयात्रा के नियमों का उल्लंघन किया क्योंकि रात सात बजे के बाद किसी यात्रा वाहन को राजमार्ग पर चलने की अनुमति नहीं होती है क्योंकि इसके बाद सुरक्षा कवर हटा लिया जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story